Shaandar@Spiti || Colors of #LadarchaFestival2022

स्पिति घाटी का ऐतिहासिक, सांस्कृतिक #LadarchaFestival2022, 18 से 21 अगस्त 2022  तक आयोजित किया गया ।


 इस बार इस उत्सव में  स्टार नाइट,  फूड फेस्टिवल, खेल प्रतियोगिता, स्पिति प्रीमियम लीग ( क्रिकेट टूर्नामेंट) #Voice Of #Spiti, मिस स्पिति, पारंपरिक लोक संगीत, लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | 



#ShaandarSpiti अभियान की डॉक्यूमेंट्री स्पिति लादारचा मेले की अंतिम संध्या में लांच किया। शानदार स्पिति अभियान स्पिति के टूरिज्म के प्रचार प्रसार के लिए है। इस डॉक्यूमेंट्री को स्पीति प्रशासन ने तैयार किया है।











 

H

Post a Comment

Previous Post Next Post